बागपत में कोरोना पेसेंट गिरफ्तार 

बागपत में कोरोना पेसेंट गिरफ्तार 


रिपोर्टर :--- ताज़ीम राणा बागपत 



बागपत देररात सीएचसी खेकडा से फरार हुआ कोरोना वायरस पॉजिटिव को पुलिस और प्रशासन की टीम ने काठा बन्दपुर मार्ग से पकड़ लिया है और एक बार फिर से उसे गिरफ्तार कर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है जहाँ पर उसे इस बार कड़ी सुरक्षा में रखा गया है वही कोरोना पॉजिटिव के पकड़े जाने की पुष्टि बागपत पहुंचे मेरठ जॉन के अजय प्रवीण कुमार ने की है  



दरअसल आपको बता दे कि दिल्ली की हजरत निजामुदीन में मरकज से 19 मार्च को 17 नेपाली जमाती खेकडा थाना क्षेत्र के रटौल गांव की मस्जिद में पहुंचे थे जिनकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मस्जिद पर छापा मारकर सभी जमातियों को बालेनी श्री कृष्णा डिग्री कॉलिज में क्वाण्टाइन कराया गया था जिनमे से 7 जमातियों को खांसी और बुखार की शिकायत के बाद उनका कोरोना टेस्ट के लिए सेंपल भेजा था जिनमे से 3 अप्रैल को ही नेपाली जमाती शफीक की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे खेकडा सीएचसी में भर्ती कराया गया था जहां से देररात वह खिड़की तोड़कर बेडशीट ओर चादर से फरार हो गया था जिसकी सूचना मिलने के बाद जिले के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया था और आज मेरठ जोन के आईजी प्रवीण कुमार भी बागपत के खेकडा में पहुंचे ही थे और वे अधिकारियों के साथ जमाती के फरार होने के मामले की मीटिंग कर रहे थे कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद उसे काठा बन्दपुर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया है जिसके गिरफ्तार होने की पुष्टि भी आईजी प्रवीण कुमार ने की है तो वही जिले के पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने भी राहत की सांस ली है