बैंक में सैकड़ो खाताधारकों की उमड़ी भीड़
8200 सौ से अधिक है जन धन खाताधारक तेतुलमारी में
कतरास (धनबाद ) बैंक ऑफ इंडिया तेतुलमारी शाखा में मंगलवार को गैस सिलेंडर केलिय आये पैसे की निकासी के लिये महिला उपभोक्ताओं की लंबी कतार उमड़ी।शाखा प्रबंधक शिवजी दास ने बताया कि प्रधानमंत्री मंत्री द्वारा करीब 8200 सौ महिला जन धन खाताधारकों के खाते में भेजे गये पैसे की निकासी को लेकर बैंक में काफी भीड़ उमड़ रही है। प्रबंधक श्री दास ने महिला खाताधारकों से अपील किया की मास्क लगाकर व शोसल डिस्टेंस का पालन करते हुये बैंक कार्य का लाभ ले। सैकड़ो की भीड़ को नियंत्रित करने के लिये तेतुलमारी थाना प्रभारी बिनोद कुमार,प्रशिक्षु पु अ नि संजीव कुमार सिंह,शाखा प्रबंधक शिवजी दास सहित सहित अन्य को काफी मशक्कत करते देखा गया।साथ ही पूरे क्षेत्र में तेतुलमारी पुलिस की शक्ति के कारण आज बिना हेलमेट के बाइक सवारों को उठ बैठक करते देखे गये।पुलिस की सक्रियता से बेबजह लॉक डाउन में घर से निकलने वालो की संख्या कम देखी गयी।शाखा प्रबंधक शिवजी दास ने कहा कि भीड़ को नियंत्रित करने में तेतुलमारी पुलिस का सराहनीय योगदान मिल रहा है।