कबरई में भाजपा और नगर पंचायत अध्यक्ष की तरफ से बांटे जा रहे है लांच पैकेट
कबरई -महोबा
सवांददाता - ओपेन्द्र किशोर गोस्वामी
न्यूज़- बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर कबरई कस्बे में भाजपाईयों के द्वारा जरूरतमंदों को प्रतिदिन लंच पैकेट वितरित किए जा रहे हैं।प्रतिदिन की भांति आज गुरुवार को भी भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रभात पाठक के निवास से प्रभात पाठक,मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह, चेयरमैन मूलचन्द्र कुशवाहा व अशोक कुशवाहा ने भाजपा के बूथ अध्यक्षों व सभासदों को अपने अपने क्षेत्रों के लिए लंच पैकेट देकर रवाना किया।यह सभी लंच पैकेट मोदी रसोई में तैयार किये जाते हैं।
हमारे कबरई चेयरमैन मूलचंद कुशवाहा जी अशोक कुशवाहा जी पुनिया वालेप्रधान जी शांतनु तिवारी जी हुकुम सिंह जी प्रभात पाठक जी और सभी साथियों के साथ इस महामारी में समय और धन देकर गरीबों तक भोजन पहुंचाने का काम कर रहे हैं इनका मानना है कि ईश्वर की कृपा से किसी चीज की कमी नहीं होगी