कोरोना वायरस द्वारा फैली महामारी के चलते रोशन सिंह बदन सिंह गायत्री परास्नातक महाविद्यालय द्वारा छात्र छात्राओं से की अपील
जनपद- महोबा
सवांददाता- ओपेन्द्र किशोर गोस्वामी
साथियों हम सबको पूर्व विदित है कि कोरोना वाइरस संक्रमण सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश में फैल चुका है।इसके कि बचाव के लिके केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया है ऐसी स्थिति में हम सबको शासन का सहयोग करते हुए एक दूसरे की मदद एवं जन जागृति का कार्य करना है।एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करना है । मेरे प्रिय छात्र /छात्राओ घर मे रहकर ही ऑनलाइन शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से अपना अध्ययन जारी रखना है।हम सबको अफवाहों से सावधान रखना है एवं इनसे बचकर रखना है । यदि विशेष आवश्यकता पर ही घर से बाहर निकलना है।तो मास्क बांधकर निकले अपने हाथों को समय अन्तराल के अंतर्गत साबुन व सेनेटाइजर से साफ करते रहे।क्योंकि सुरक्षा ही बचाव है।एवं इसके साथ साथ गरीब और जरूरत मंदो की मदद करे। आपातकालीन स्थिति में जरूरत पड़ने पर शासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर से संपर्क करे ।