मानव की रक्षा करना मेरा धर्म - पप्पू कुमार पोद्दार जी
घैलाढ़ प्रखंड स्थित झिटकिया पंचायत के श्री कृष्ण मोटर्स के मालिक नरेंद्र नवीन ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर आम आवाम को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक अभियान चलाया 1उन्होंने लोगों से जाकर कहा आप लोग अपने घर में रहकर हर आधे घंटे पर साबुन से हाथ धोने का काम करें !वहीं दूसरे प्रदेश से आए लोगों से नहीं मिले एवं नजदीक से मिलने का परहेज करें क्योंकि गांव से 50% मजदूर गांव से बाहर रहते हैं1 हमारी थोड़ी सी लापरवाही के कारण दूसरों को संक्रमित कर सकता है'; वही झिटकिया पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष प्रत्याशी अंगद आनंद ने कहालोगों से दूरी बनाए रखें हम कोरोनावायरस जैसे बीमारी पर तब ही विजय प्राप्त करेंगे जब हम सजग एवं सुरक्षित रहेंगे 1वहीं वार्ड सदस्य राजेश कुमार ने कहा मानवता की रक्षा करने के लिए हर किसी इंसान को आगे आना चाहिए 1हम लोगों के द्वारा पंचायत के सभी जनता मालिकों को जरूरत के सामान देने का प्रयास लगातार जारी रहेगा1
इस मौके पर लॉग डॉन के कारण नरेंद्र नवीन राजेश कुमार, पवन l कुमार , मनोज साह, घोलट यादव, आदि लोगों ने घर घर जाकर लोगों को मार्क्स एवं साबुन तथा जरूरतमंद राशन वितरण किए एवं हर संभव मदद का आश्वासन दिए