मंदिर मस्जिदों से लॉक डाउन पालन करने का एलान हो: एसडीएम
बच्चों को घर से बाहर निकलने पर रोक लगाएं अभिभावक : सीओ
रिपोर्ट-हरिओम बुधौलिया
रामपुरा ,जालौन । कोरोना वैश्विक महामारी से बचाव के लिए घरों में छिपकर बैठकर लॉक डाउन का पालन करना ही एकमात्र उपाय है, इसके लिए मंदिर और मस्जिदों से भी ऐलान हो।
आज थाना रामपुरा में क्षेत्रीय मंदिरों के महंत पुजारी व मस्जिदों के इमाम तथा क्षेत्रीय जागरूक लोगों की अति महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई जिसमें परगनाधिकारी माधौगढ़ शालिगराम ने कोरोना वैश्विक महामारी संक्रमण न फैलने देने के उपायों पर चर्चा करते हुए बताया कि लॉक डाउन का पालन सख्ती से करें , हाथों को साबुन से धोते रहें, चेहरे को ढक कर रखें। उन्होने कहा कि सोशल डिस्टेंस बनाए रखना भी बहुत आवश्यक है। हमें इस संक्रमण से बचने के लिए शासन द्वारा सुझाए गए सभी जरूरी उपायों को अमल में लाना है इसके लिए मंदिरों एवं मस्जिदों के लाउडस्पीकर से एलान हो।
क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ संजय शर्मा ने इस वैश्विक महामारी का कोई इलाज न होने की चेतावनी देते हुए सिर्फ छिप कर घर में बैठना ही इससे बचने का उपाय बताया ।उन्होंने लॉक डाउन के दौरान क्षेत्र वासियों के द्वारा मिल रहे सहयोग पर आभार व्यक्त करते हुए कोरोना संक्रमण से स्वयं का बचाव करने की अपील की उन्होंने कहा कि बच्चों को मोहल्लों की गलियों में भी खेलने के लिए घर से बाहर न निकलने दें तथा लोग स्वयं घर से बाहर तभी निकले जब बहुत जरूरी काम हो। उन्होंने कहा हमारी जागरूकता और लॉक डाउन का पालन करना ही इस संक्रमण से हमें बचा सकती है। घरों के बाहर पानी साबुन रखें जब हम बाहर से अपने घर वापस लौटे तो हाथ पैर धोकर ही तथा जूता चप्पल बाहर छोड़कर ही घर में प्रवेश करें। इस अवसर पर थानाध्यक्ष रामपुरा इंसपेक्टर आरके सिंह, पंचनद धाम बाबा साहब मंदिर के महंत सुमेरवन, विजय द्विवेदी अध्यक्ष व्यापार मंडल जगम्मनपुर, अमित पुरवार अध्यक्ष व्यापार मंडल रामपुरा, सतेन्द्र सिंह पूर्व प्रधान डिकोली जागीर, डॉ कैलाश चंद्र गुप्ता, शिवकुमार सिंह गौर मंडल महामंत्री भाजपा, कारी गुलाम मुस्तफा, हाजी नजर मोहम्मद, प्रदीप गौरव टीहर, हाफिज शाहिद, अमीन खान, दीपू द्विवेदी रामपुरा ,संतोष कुमार, अयूब खान ऊमरी, शानू खान रामपुरा, अब्दुल समद, मोहम्मद जाकिर सभासद ,हाजी शब्बीर अली, नौशाद अहमद जाजेपुरा, रशीद अहमद हुसेपुरा , हाजी खुर्शीद अली इमाम जगम्मनपुर सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग मौजूद थे।