सोशल डिस्टेंस का बैंक कर्मचारियों द्वारा बनाया जा रहा मजाक

सोशल डिस्टेंस का बैंक कर्मचारियों द्वारा बनाया जा रहा मजाक


भयानक महामारी कोरोना से बचाव हेतु बैंक नहीं है प्रयासरत एवं नहीं किए गए कोई इंतजाम



जालौन l आपको बताते चलें जहां इस समय देश कोरोना जैसी भयानक महामारी से जूझ रहा है तो वही बैंक के कर्मचारियों द्वारा इसे हल्के में लिया जा रहा है एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जनता के स्वस्थ के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है l विडियो में साफ साफ देखा जा सकता है कि बैंक के बाहर कितने खाताधारक एक ही स्थान पर भीड़ लगाकर खड़े हुए कहीं कोई सोशल डिस्टेंस का पाठ सिखाने वाला नहीं है l जी हां हम बात कर रहे हैं जनपद जालौन में हरदोई गूजर ग्राम की जहां ग्रामीणों के सहायता के लिए सरकार द्वारा आर्यावर्त बैंक का संचालन किया गया था किन्तु आज जब मीडिया के कुछ करमचारी वहां पहुंचे तब सच पता चला l बैंक के सैकड़ों की संख्या लोग एक स्थान पर खड़े हुए थे किन्तु उन्हें समझाने वाला कोई नहीं था उनका कहना है था कि वह पैसे निकालने के लिए बैंक आए हुए हैं और बैंक के करमचारी उन्हे अंदर नहीं जाने दे रहे हैं l जब इस बारे में आर्यावर्त बैंक के मैनेजर से बात की गयी तो उन्होने बताया कि अभी शासन को अवगत करा दिया गया है अभी सुरक्षाकर्मियों का अभाव है एवं 4-4 लोग करके वहां भीड़ कम कर रहे है l जब उनसे सोशल डिस्टेंस के पालन के बारे में पूछा गया  तो वह इसके बारें में जानकारी न होने की बात कहकर कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाए l


रिपोर्ट - संजय गोस्वामी